'दिस इज अस' से पहले मैंडी ने किया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला

गायिका-अभिनेत्री मैंडी मूर ने हिट टीवी शो (TV Show) 'दिस इज अस' से पहले अभिनय (Acting) को छोड़ने का लगभग मन बना लिया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
mandy Moore

शुरुआती असफलता से घबरा गई थीं मैंडी मूर.( Photo Credit : एजेंसी)

गायिका-अभिनेत्री मैंडी मूर ने हिट टीवी शो (TV Show) 'दिस इज अस' से पहले अभिनय (Acting) को छोड़ने का लगभग मन बना लिया था. एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मूर अभिनय की अपेक्षा अपनी गायिकी (Singing) के लिए ज्यादा जानी जाती हैं, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने 'ए वॉक टू रिमेंबर' और 'बीकॉज आई सेड सो' जैसी सफल फिल्में दी हैं. हालांकि इतने के बाद भी मूर अभिनय में अपने करियर को लेकर निश्चित नहीं थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मैं नीरज पांडे पर 'आंखें बंद करके' भरोसा करती हूं : दिव्या दत्ता

असफलता से थी दुखी
'सीबीएस सनडे मॉर्निग' को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'टेलीविजन पर मेरी चार असफल परियोजनाएं रही हैं, जिसके बाद मुझे लगा था कि शायद यह अभिनय मेरे बस की बात नहीं है, अब इसे छोड़कर वापस फ्लोरिडा चले जाना ही मेरे लिए बेहतर है. वहां किसी और चीज में मुझे हाथ आजमाना चाहिए.'

दर्शकों की अब हैं चहेती
बहरहाल, अब उन्होंने 'दिस इज अस' में रेबेका पियर्सन के अपने किरदार से बड़ी संख्या में दर्शकों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया है.

HIGHLIGHTS

  • गायिका-अभिनेत्री मैंडी मूर ने अभिनय छोड़ने का मन बना लिया था.
  • उन्हें लगा था कि शायद अभिनय उनके बस की बात नहीं है.
  • 'दिस इज अस' में रेबेका पियर्सन के किरदार से दर्शकों को बनाया मुरीद.
actress reality show hollywood Mandy Moore
      
Advertisment