हॉलीवुड की मशहुर जोड़ी ऐंजिलिना जोली और ब्रैड पिट के अलग होने की खबर का असर 'मैडम तुसाद म्यूजियम' में भी देखने को मिला है। अब इनकी तालाक की अर्जी के साथ ही 'मैडम तुसाद म्यूजियम' में बने दोनो के पुतले को अलग-अलग कर दिया जाएगा ।
हॉलीवुड के इस जोड़ी का पुतला 2013 में 'मैडम तुसाद म्यूजियम' में लगाया गया था। दोनों का पुतलाअलग न लगा कर साथ में लगा था। अब तलाक की खबर के साथ ही म्यूजियम में दोनों के पुतलों को अलग कर दिया गया है।
मैडम तुसाद म्यूजियम की तरफ से ट्वीट के ज़रिए पर इसकी जानकारी भी दी गई है जिसमें लिखा है 'इस मशहूर जोड़ी के तलाक की खबर से पूरी दुनिया को झटका लगा है, हमें दोनों के पुतले को अलग-अलग कर दिया है।