In Pics: लेडी गागा का आलोचकों को करारा जवाब कहा- मुझे अपने शरीर पर गर्व है

मैं आपको लाखों कारण बता सकती हूं कि सफलता पाने के लिए आपको क्यों किसी शख्स की और किसी चीज की परवाह नहीं करनी चाहिए।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
In Pics: लेडी गागा का आलोचकों को करारा जवाब कहा- मुझे अपने शरीर पर गर्व है

हॉलीवुड गायिका व अभिनेत्री लेडी गागा

गायिका व अभिनेत्री लेडी गागा ने उनके शरीर को लेकर आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें अपने शरीर पर गर्व है।

Advertisment

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, 'बॉर्न दिस वे' की गायिका ने 5 फरवरी को सुपर बाउल अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग में प्रस्तुति के दौरान उनके लुक को लेकर की गई नकारात्मक टिप्पणियों पर मंगलवार रात इंस्टाग्राम के जरिये जवाब दिया।

गागा ने शो के दौरान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मैंने सुना कि मेरा शरीर बातचीत का विषय बन गया है। मैं कहना चाहती हूं कि मुझे अपने शरीर पर गर्व है और आपको भी अपने शरीर पर गर्व होना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: सेट पर लगी आग, कुशाल टंडन, जेनिफर विंगेट के साथ झुलसी ये अभिनेत्री

गागा (30) के मुताबिक, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं और क्या करते हैं। मैं आपको लाखों कारण बता सकती हूं कि सफलता पाने के लिए आपको क्यों किसी शख्स की और किसी चीज की परवाह नहीं करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज में शुरु हुईं नील और रुकमणि की शादी की रस्में, देखें शाही शादी से पहले जश्न की तस्वीरें

उन्होंने समर्थन देने वाले प्रशंसकों के प्रति आभार भी जताया।

आईएनएस इनपुट

Source : News Nation Bureau

Hollywood Movie Lady Gaga
      
Advertisment