भूकंप से बचने के लिए इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने बना रखा है बंकर, रखी है सारी सुविधाएं

लोग भूकंप से बचने के लिए कई तरह की तैयारियां भी करते हैं

लोग भूकंप से बचने के लिए कई तरह की तैयारियां भी करते हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
भूकंप से बचने के लिए इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने बना रखा है बंकर, रखी है सारी सुविधाएं

क्रिस जेनर (IANS)

हर साल पूरे देश में कहीं न कहीं भूकंप से तबाही होती रहती है. लोग भूकंप से बचने के लिए कई तरह की तैयारियां भी करते हैं. हाल ही में रिएलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर ने कहा है कि वह किसी भूकंप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस दौरान उनके परिवार की जरूरतों से संबंधित सारी चीजें 'बंकर' में छिपा है.

Advertisment

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस ने कहा, "मैं एक गर्ल स्काउट के जैसी हूं. आप जितने भी लोगों से अब तक मिले होंगे उनमें मैं सबसे अधिक अर्थक्वेक-रेडी पर्सन हूं. मेरे पास अग्निशामक यंत्र होने के साथ जरूरत के सभी सामानों से लबरेज बैकपैक्स है. मेरे पास फ्लैशलाइट्स और पानी है. मेरे पास वास्तव में एक बंकर भी है."

क्रिस का कहना है कि अगर भूकंप आता है तो वह अपने बच्चों किम कार्दशियन, काइली जेनर, क्लोई कार्दशियन, केंडल जेनर, कॉर्टनी कार्दशियन और रॉब कार्दशियन द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ मां' होने के लिए उनके समर्पण को याद किया जाना चाहती हैं.

Source : IANS

Earthquake Bunker Earthquak Kris Jenner
Advertisment