किम कार्दशियन को किस करने की कोशिश पड़ी विटाली को भारी

टीवी स्टार किम कार्दशियन विटाली सिड्यूक के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है। किम विटाली द्वारा किये गये भद्दी शरारत को लेकर कार्रवाई करना चाह रही हैं।दो साल पहले भी उन्ह

टीवी स्टार किम कार्दशियन विटाली सिड्यूक के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है। किम विटाली द्वारा किये गये भद्दी शरारत को लेकर कार्रवाई करना चाह रही हैं।दो साल पहले भी उन्ह

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
किम कार्दशियन को किस करने की कोशिश पड़ी विटाली को भारी

टीवी स्टार किम कार्दशियन विटाली सिड्यूक के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है। किम विटाली द्वारा किये गये भद्दी शरारत को लेकर पुलिस कार्रवाई करना चाह रही हैं। दो साल पहले भी उन्होंने पेरिस फैशन वीक के दौरान उन्हें परेशान करने की कोशिश की थी।

Advertisment

किम के करीबी सूत्रों का कहना है कि किम विटाली के खिलाफ जल्द ही पुलिस रिपोर्ट फाइल करने की सोच रहीं हैं।

एक बार फिर किम हॉलिवुड सितारों के साथ शरारत करने के लिए फेमस विटाली सिड्यूक की मस्ती से बच गईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को किम एक फ्रेंच फैशन हाउस से निकलकर बाहर सड़क पर चल रही थीं कि विटाली सिक्यॉरिटी को चकमा देते हुए किम के पास आ गया। उन्होंने किम के बैक पर किस करने की कोशिश की।

हालांकि, ऐसा कुछ हो पाता, इससे पहले ही किम के बॉडीगार्ड्स ने उन्हें धड़-दबोचा और जमीन पर पटखनी दे दी। किम के साथ ठीक ऐसी ही कोशिश उन्होंने साल 2014 में भी की थी।

Source : News Nation Bureau

Kim Kardashian Police Complain vitalii sediuk
      
Advertisment