किम कार्दशियां (फोटो- @kimkardashian Instagram)
अपनी महज 6 साल की बेटी को बड़े हूप ईयररिंग्स पहनाने के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां (Kim Kardashian)की जमकर आलोचना की. किम ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट के साथ पिंकी स्वेयर (वादा करने का एक तरीका) करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में 'कीपिंग अप विद द कार्दशियां' स्टार ने लिखा, 'बेस्टीज फॉर लाइफ!'
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तस्वीर को शेयर करने के आधे घंटे के भीतर करीब 60,00,000 लाइक्स मिले. जहां कुछ लोगों ने मां-बेटी की इस प्यारी सी तस्वीर को बेहद पसंद किया, वहीं कुछ ने नॉर्थ के ईयररिंग्स के साइज को देखते हुए किम पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी मनाने पर Troll हुईं सारा अली खान, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
View this post on InstagramPinky swear we’re besties for life!!!
A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on
एक ने लिखा, 'तस्वीर प्यारी है, लेकिन इतनी छोटी सी बच्ची के लिए इतने बड़े हूप्स??' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नॉर्थ को महज छह साल की उम्र में इतने बड़े हूप्स पहनने की कोई जरूरत नहीं है, इससे उसके कानों के छोटे छिद्र खिंच जाएंगे.'
यह भी पढ़ें- करण देओल ने दी जानकारी, आज रिलीज नहीं होगा फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas का ट्रेलर
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं जानती हूं कि आप अपने बच्चों को स्टाइलिश और कूल देखना पसंद करेंगी, लेकिन इतने बड़े हूप पहनने के लिए वह अभी बहुत छोटी है! इससे आने वाले समय में उसके कानों के छिद्रों पर असर पड़ सकता है. इससे दो साइज छोटे इयररिंग्स ठीक रहते.'
यह भी पढ़ें- यहां से निकली शर्माइन के सोफे की असली कहानी, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां (Kim Kardashian) अपने लॉ एग्जाम के लिए पढ़ाई में व्यस्त हैं. 8 वर्षीय किम कार्दशियां (Kim Kardashian) ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट्स (संविदाओं) किताबों और नोट्स को पढ़ते देखा जा सकता है.
Source : आईएएनएस