73 लाख खर्च कर किम कर्दशियां और कान्ये सरोगेसी से पैदा करेंगे तीसरा बच्चा

किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए एक सरोगेट की मदद ले रहे हैं।

किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए एक सरोगेट की मदद ले रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
73 लाख खर्च कर किम कर्दशियां और कान्ये सरोगेसी से पैदा करेंगे तीसरा बच्चा

किम कर्दशियां (फाइल फोटो)

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए एक सरोगेट की मदद ले रहे हैं। टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इसके लिए दंपति को 1,13,850 डॉलर खर्च करने होंगे।

Advertisment

दंपति ने किम के 'प्लेंसेंटा एक्रेटा' नामक समस्या से ग्रस्त होने के कारण यह फैसला लिया है। इस स्थिति में एक और गर्भाधान से किम का जीवन खतरे में पड़ सकता है। दंपति की इससे पहले दो संतानें, बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट हैं।

सूत्र ने कहा, 'सरोगेट को गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान, शराब और मादक पदार्थो से दूर रहना होगा। उस पर इस दौरान हॉट बाथ टब का प्रयोग करने, प्रतिदिन एक से अधिक कैफीन युक्त पेय के सेवन या कच्ची मछली खाने और हेयर डाई लगाने पर भी रोक होगी।'

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण अमेरीका में 'टीन च्वॉइस अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट हुईं

किम ने सरोगेट की मदद लेने के लिए एक एजेंसी की सेवा ली है, जिसके लिए वे उसे 4,500 डॉलर्स की 10 मासिक किश्तों में 45,000 डॉलर्स का भुगतान करेंगे। किम और कान्ये इसके लिए एजेंसी को भी 68,850 डॉलर्स देंगे।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोअर्स वाली पहली हस्ती बनी केटी पेरी

Source : IANS

Kim Kardashian
      
Advertisment