एक्शन का लगेगा तड़का, इस रिलीज होने वाली है 'John Wick 4'

इसी दिन एनिमेटेड फिल्म 'डीसी सुपर पेट्स' भी रिलीज होने वाली है.

इसी दिन एनिमेटेड फिल्म 'डीसी सुपर पेट्स' भी रिलीज होने वाली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक्शन का लगेगा तड़का, इस रिलीज होने वाली है 'John Wick 4'

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जॉन विक 4' साल 2021 में रिलीज होने वाली है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लायन्सगेट ने सोमवार को घोषणा कर कहा कि इसकी रिलीज के लिए 21 मई, 2021 की तारीख निर्धारित की गई है.

Advertisment

स्टूडियो ने एक मैसेज के माध्यम से अपने प्रशंसकों के लिए इसकी घोषणा की है, जिसमें कहा गया है, "जॉन विक : चैप्टर 4 आ रही है - 21 मई, 2021 को."

'जॉन विक : चैप्टर 3 - पेराबेलम' में कियेनू रीव्स नजर आए थे. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इस फिल्म ने 3.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

अमेरिकी स्टंटमैन से निर्देशक बने चैड स्तहेल्स्की ने इस फिल्म का निर्देशन किया था जिसमें हैली बेरी, लॉरेंस फिशबर्न, मार्क डैकास्कोस, एशिया केट डिलन, इयान मैकशेन और लांस रेडिक जैसे कलाकार भी शामिल थे.

इसी दिन एनिमेटेड फिल्म 'डीसी सुपर पेट्स' भी रिलीज होने वाली है.

Source : IANS

keanu reeves john wick John Wick Chapter 4
Advertisment