केटी पेरी ने चीनी प्रशंसकों के लिए मांगी दुआ

मशहूर अमेरिकी गायिका केटी पेरी ने अपने चीनी प्रशंसकों को इस दौरान मजबूत बने रहने का आग्रह किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
केटी पेरी ने चीनी प्रशंसकों के लिए मांगी दुआ

कोरोना वायरस से पीड़ित चीनी प्रशंसकों के लिए केटी पैरी ने मांगी दुआ.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

चीन में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप अब भी बरकरार है. शनिवार को यहां इस संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 722 पहुंच गई. ऐसे में मशहूर अमेरिकी गायिका केटी पेरी (katy Perry) ने अपने चीनी प्रशंसकों को इस दौरान मजबूत बने रहने का आग्रह किया है. हुबेई प्रांत के वुहान शहर में अधिकारियों ने संगरोध शिविरों की स्थापना की है क्योंकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Big Boss 13 : प्रतिभागियों के लिए शिल्पा बनीं योग गुरु

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरी ने सोशल मीडिया पर वहां के निवासियों से विश्वास बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस घेब्रेयस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं आपको एक संदेश भेजना चाहती थी ताकि आप सभी को यह बता सकूं कि इस दौरान हम सभी आपके साथ हैं, जितना हो सकें निरंतर संघर्ष करते रहें, स्वस्थ रहें और सकारात्मक रहें.'

यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण ने शेयर की रणवीर सिंह संग छुट्टियों की तस्वीरें

पेरी ने आगे कहा, 'हमें आपकी फिक्र है. हम अपनी दुआएं भेज रहे हैं. हमें जीतना ही होगा.' करीब 34,000 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस के होने का पता लगा है, जो दुनिया भर के 28 देशों में फैल गया है.

Source : IANS

Katy perry Prays china corona-virus
      
Advertisment