Advertisment

दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन

हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन

कैथरीन हेलमंड (इंस्टाग्राम)

Advertisment

दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर्स रोग से जूझ रही थीं. 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.

उनका करयिर पांच दशक से ज्यादा समय का रहा. वह 1977 से लेकर 1981 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'सोप' में जेसिका टेट की भूमिका निभाकर बेहद लोकप्रिय हुईं. इस भूमिका के लिए उन्होंने एमी नामांकन भी हासिल किया.

View this post on Instagram

Mona. The boss. 🖤 #Whostheboss #madameestservie #mona #katherinehelmond

A post shared by A U R É L I E (@aurelieontheroc) on

वह 'कोच', 'हूज द बॉस?' और 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं. फिल्मों की बात करें तो हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.

Katherine Helmond Alzheimer Family Plot Film Brazil Katherine Helmond died
Advertisment
Advertisment
Advertisment