लोगों ने मेरे और रोनेन के सीन पर ही ज्यादा ध्यान दिया : केट विंसलेट

केट विंसलेट (Kate Winslet) ने आगे कहा कि इसे लेकर शर्म की कोई बात नहीं है. बात बस इतनी है कि 2 महिलाएं हैं और वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं

केट विंसलेट (Kate Winslet) ने आगे कहा कि इसे लेकर शर्म की कोई बात नहीं है. बात बस इतनी है कि 2 महिलाएं हैं और वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kate winslet

केट विंसलेट ने कहा कि लोगों ने मेरे सेक्स सीन पर ज्यादा ध्यान दिया( Photo Credit : फोटो- IANS)

फिल्म 'अम्मोनाइट' में जीवाश्म विज्ञानी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री केट विंसलेट (Kate Winslet) का कहना है कि लोगों ने फिल्म में ज्यादा ध्यान उनके और उनकी सह-कलाकार सायरे रोनेन (Saoirse Ronan) के सेक्स सीन पर दिया है. ऑस्कर विजेता केट विंसलेट (Kate Winslet) ने डिजिटल स्पाई को बताया, 'मैं अपने दिल पर हाथ रखकर आपको बता रही हूं, मुझसे कभी भी विषमलैंगिक प्रकृति के लव सीन के बारे में सवाल नहीं पूछा गया है, जबकि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई सीन फिल्माए हैं. हालांकि इससे मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझसे इस बारे में बात न की जाए. लेकिन निश्चित रूप से मुझे यह समझ में आया कि लोग फिल्म के सेक्स सीन को लेकर ज्यादा बात कर रहे हैं और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि हम दोनों ही महिलाएं हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर ने बेहद खास अंदाज में पत्नी सुनीता को किया बर्थडे विश

केट विंसलेट (Kate Winslet) ने आगे कहा, 'इसे लेकर शर्म की कोई बात नहीं है. बात बस इतनी है कि 2 महिलाएं हैं और वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं. मुझे उम्मीद है कि यह मेरी ओर से लोगों की सोच में बढ़ावा देने के लिए एक योगदान है कि वे एलजीबीटीक्यू लोगों और उनके रिश्तों को सामान्य तौर पर लें.' 

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के घर में कोरोना ने दी दस्तक, स्टाफ के 3 लोग हुए पॉजिटिव

केट विंसलेट (Kate Winslet) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ जाती हैं. जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म 'अवतार 2' के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट (Kate Winslet) को सात मिनट के एक अंडरवॉटर सीक्वेंस को फिल्माना था और केट विंसलेट (Kate Winslet) ने इस बात को माना कि इस दृश्य को फिल्माने के दौरान उन्हें लगा कि जैसे कि वह मर जाएंगी. केट इस फिल्म में रोनल का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार के लिए उनके पति नेक रॉकनरॉल ने उन्हें डाइविंग करना सिखाया था. केट ने कहा था, 'आपको किसी का साथ चाहिए था. नेड ने मुझे ट्रेनिंग दी और सांस रोककर रखने में उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन इस चक्कर में कुछ देर के लिए उन्हें होश खोना पड़ा था.'

HIGHLIGHTS

  • फिल्म 'अम्मोनाइट' के सीन को लेकर केट विंसलेट ने किया खुलासा
  • केट ने कहा कि लोगों ने मेरे और सेसर रोनन के सेक्स सीन पर ज्यादा ध्यान दिया
Kate Winslet Kate Winslet movie
      
Advertisment