Big Boss Season 10: 'बिग बॉस' के घर में किसने की करवा चौथ की पूजा

'बिग बॉस' के चौथे दिन भी घर में ड्रामा और ट्ववीस्ट देखने को मिला। आज करन मेहरा और प्रियंका जग्गा ने करवा चौथ का व्रत रखा और अपने इमोशन्स का इजहार करते नजर आए।

'बिग बॉस' के चौथे दिन भी घर में ड्रामा और ट्ववीस्ट देखने को मिला। आज करन मेहरा और प्रियंका जग्गा ने करवा चौथ का व्रत रखा और अपने इमोशन्स का इजहार करते नजर आए।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Big Boss Season 10: 'बिग बॉस' के घर में किसने की करवा चौथ की पूजा

@colors

'बिग बॉस' के चौथे दिन भी घर में ड्रामा और ट्ववीस्ट देखने को मिला। आज करन मेहरा और प्रियंका जग्गा ने करवा चौथ का व्रत रखा और अपने इमोशन्स का इजहार करते नजर आए।

Advertisment

प्रियंका ने घर में सबसे कहा, मैं करवा चौथ की पूजा कर रही हूं।' इस पर मोनालिसा ने कहा, ये सब फेक और दिखावा है। वहीं गौरव चोपड़ा भी 'बिग बॉस' के घर में लड़ते हुए नजर आए।

मोनालिसा और प्रियंका जग्गा आज बात बात पर लड़ती नजर नजर आई। ऐसा लग रहा था, जैसे वो जानबूझ कर ऐसा कर रही हों।

salman khan in bigg boss season 10 Karan Mehra priyanka jagga
Advertisment