जस्टिन बीबर ने लाखों लड़कियों का तोड़ा दिल, कनाडाई सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

कनाडाई सिंगर और एक्टर जस्टिन बीबर ने मॉडल और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैली बाल्डविन शादी के बंधन में बंध गए है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर ने लाखों लड़कियों का तोड़ा दिल, कनाडाई सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

हैली और जस्टिन (इंस्टाग्राम)

हॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर सामने आई है कि जिससे पढ़कर लाखों बीबर फैंस का दिल टूट जाएगा. कनाडाई सिंगर और एक्टर जस्टिन बीबर ने मॉडल और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैली बाल्डविन शादी के बंधन में बंध गए है. एक नज़दीकी सूत्र ने पीपल से इस बात की पुष्टि की. दोनों कपल जल्द अपने परिवार को दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन और हैली को कोर्टहाउस के बाहर स्पॉट किया गया था. जुलाई के महीने में दोनों कपल ने सगाई थी, जसिकी तस्वीर सॉरी सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर ने मंगेतर हैली बाल्डविन को सगाई की अंगूठी पहनाई है. इस अंगूठी की कीमत पांच लाख डॉलर है.(3,42,48,350 रु ) वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर न्यूयॉर्क के सोलो एंड कंपनी के मालिक ज्वेलर जैक सोलो से मिले और अपनी मंगेतर बाल्डविन को उम्दा सगाई की अंगूठी दी.

Advertisment
View this post on Instagram

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

View this post on Instagram

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

तस्वीर के साथ सिंगर ने एक पोस्ट लिखते हुए अपने प्यार का इज़हार भी किया था. इसके साथ ही दोनों की रोमांटिक पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. बीबर (25) और बाल्डविन (21) ने जुलाई की शुरुआत में बहामास में सगाई की.



Justin Bieber Marriage hailey baldwin
      
Advertisment