जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज का फिर हो गया ब्रेकअप!

गोमेज इन दिनों न्यूयॉर्क में है, उन्होंने 1 मार्च को अपने जन्मदिन से पहले बीबर को नहीं देखा हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज का फिर हो गया ब्रेकअप!

सेलेना और जस्टिन (फाइल फोटो)

हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज मतभेदों के बीच कुछ समय के लिए अलग हो गए हैं।

Advertisment

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, 'हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर असहमति दिखाई दी, जिसके बाद उपजे विवाद के बीच दोनों ने कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, वे एक-दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों की एक-दूजे को लेकर भावनाएं नहीं बदली हैं।'

उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से दोनों फिर एक-साथ हो जाएंगे, उनका संबंध खत्म नहीं होगा, लेकिन दोनों को कुछ समय के लिए एक-दूसरे से दूर रहने की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी शूटिंग पर लौटीं, वायरल हुई तस्वीर

एक अन्य सूत्र ने बताया कि गोमेज इन दिनों न्यूयॉर्क में है, उन्होंने 1 मार्च को अपने जन्मदिन से पहले बीबर को नहीं देखा हैं। तीसरे सूत्र ने कहा कि उनके बीच दोबारा पनपे प्यार की वजह से समस्याएं हो गई हैं।

सूत्र ने बताया, 'दोनों ने यह व्यक्त किया है कि वे अपने सार्वजनिक संबंधों की वजह से आए दबाव से अभिभूत महसूस कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: दुनिया भर की मनोरंजन की राजधानी है लास वेगास

Source : IANS

Justin Bieber Selena Gomez
      
Advertisment