logo-image

Justin Bieber का दिल्ली में होगा लाइव कंसर्ट, इतने का है टिकट

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) साल 2017 के बाद अब भारत आ रहे हैं. जस्टिन बीबर राष्ट्रीय राजधानी में परफॉर्म करने वाले हैं

Updated on: 25 May 2022, 03:55 PM

नई दिल्ली:

फेमस विदेशी पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का क्रेज दुनियाभर के लोगों में देखने को मिलता है. दुनियाभर में मशहूर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) भारत में शो करने आ रहे हैं. जस्टिन बीबर साल 2017 के बाद अब भारत आ रहे हैं. जस्टिन बीबर राष्ट्रीय राजधानी में परफॉर्म करने वाले हैं. जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर को 'जस्टिस वर्ल्ड टूर' नई दिल्ली में करेंगे. बीबर का लाइव कंसर्ट दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. जिसकी टिकटें जून में बुक की जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने Karan Johar को यूं किया बर्थडे विश, देखें Unseen Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

ऑनलाइन टिकट बुकिंग ब्रांड बुक माय शो ने जस्टिन बीबर के शो की घोषणा की है. बीबर का वर्ल्ड टूर मैक्सिको से शुरू हो रहा है, अक्टूबर में दिल्ली में कंसर्ट से पहले जस्टिन बीबर साउथ अमेरिका और साउथ अफ्रीका में भी परफॉर्मेंस देंगे. बता दें कि साल 2017 में भी बीबर भारत आए थे. जस्टिन उस वक्त 'पर्पस वर्ल्ड टूर' का हिस्सा थे. इस कंसर्ट के दौरान जस्टिन बीबर (Justin Bieber) कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे. बीबर के शो के लिए लोगों ने मोटी रकम देकर टिकट खरीदी थी. लेकिन दावा किया गया था कि जस्टिन बीबर ने कॉन्सर्ट में गाना ही नहीं गाया था. जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने सिर्फ लिप सिंग की थी. 18 अक्टूबर के शो में शामिल होने के लिए लोगों को अपना कोविड सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा.