New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/05/justine-youtube-16.jpg)
Jusin Bieber( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
गायक जस्टिन बीबर भी वीडियो बनाने वाले एप टिकटॉक से जुड़ गए हैं. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में कुछ पुरानी और कुछ नई तस्वीरों से बना वीडियो साझा किया है. कुछ सेकेंड्स के वीडियो में ही उनके बचपन से लेकर अब तक के सफर को देखा जा सकता. वीडियो के कैप्शन में जस्टिन ने लिखा, "क्या मैं यह सही तरीके से कर रहा हूं."
Advertisment
@justinbieber Make a fun video of you and ur friends vibing to yummy
उनके वीडियो पर अब तक 153.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
इसके अलावा गायक अपने नए ट्रैक 'यमी' के साथ वापसी कर चुके हैं, यह गाना उनके आगामी 2020 स्टूडियो एल्बम का है.
3 जनवरी को पॉप स्टार ने ट्वीट किया था, "हैशटैगयमी आ चुका है."
Source : IANS