New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/10/90-justin.jpg)
हैली और जस्टिन (इंस्टाग्राम)
कनाडाई सिंगर और एक्टर जस्टिन बीबर ने मॉडल और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैली बाल्डविन से सगाई की पुष्टि कर दी है।
जस्टिन ने कहा कि उन्हें हैली के बारे में हर चीज पसंद है।
Advertisment
टीएमजेड के मुताबिक, बीबर (24) ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा, 'मुझे तुम्हारी हर चीज से प्यार है। अपनी जिंदगी तुम्हारी हर चीज को जानकर गुजारना चाहता हूं। तुम मेरा प्याह हो हैली बाल्डविन और मैं इसे किसी और के साथ गुजारना नहीं चाहता। तुम मेरी प्राथमिकता हो।'
A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on Jul 9, 2018 at 3:14pm PDT
दोनों ने सात जुलाई को बहामास में सगाई की थी।
ये भी पढ़ें: पालतू के साथ ऐसे करे ट्रिप की प्लानिंग, नहीं होंगे परेशान!
Source : IANS