जस्टिन बीबर के ख़राब व्यवहार के कारण चीन ने लगाया बैन

चीन के अधिकारियों ने घोषणा की है कि कनाडा के गायक जस्टिन बीबर को चीन में कॉन्सर्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके पीछे अधिकारियों ने बीबर का बुरे बर्ताव को कारण बताया है

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर के ख़राब व्यवहार के कारण चीन ने लगाया बैन

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

चीन के अधिकारियों ने घोषणा की है कि कनाडा के गायक जस्टिन बीबर को देश में कॉन्सर्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके पीछे अधिकारियों ने बीबर का बुरे बर्ताव को कारण बताया है।

Advertisment

'द गार्जियन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर में बीबर अपने 'पर्पज वर्ल्ड टूर' के तहत एशिया लौटने वाले हैं और इस दौरान वह इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, सिंगापुर और हांगकांग में शो आयोजित करने वाले हैं।

पिछले हफ्ते अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान में बीजिंग के कल्चरल ब्यूरो ने कहा, 'जस्टिन बीबर एक टैलेंटेड सिंगर हैं, लेकिन वह एक विवादास्पद युवा विदेशी गायक भी हैं।'

इसमें आगे कहा गया, 'जहां तक हमारा संबंध हैं। वे चीन में अपने पिछले प्रदर्शन के दौरान कई बार 'बुरा बर्ताव' करते पाए गए, जिससे यहां लोगों में उनके प्रति असंतोष है।'

बीबर ने साल 2013 में चीन में संगीत प्रस्तुति दी थी, लेकिन लोगों की भौंहें तब तन गई थीं जब उन्हें चीन की दीवार घूमने के दौरान एक तस्वीर में अपने अंगरक्षकों द्वारा उठाकर ले जाते देखा गया।

और पढ़े: डिप्रेशन से जूझ रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, टीआरपी की रेस से बाहर हुआ शो

और पढ़े: जस्टिन बीबर ने लाइव शो में कई गानों पर किया लिप सिंक, फैंस हुए नाराज

Source : IANS

ban Justin Bieber china
      
Advertisment