/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/28/16-julia_roberts_531083302.jpg)
अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोल लिया है।
वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जूलिया (50) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया। इस तस्वीर में जूलिया अपनी चिरपरिचित मुस्कान में नजर आईं। उन्होंने स्वैटशर्ट पहनी हुई है, जिस पर लव लिखा है।
रॉबर्ट्स ने कैप्शन में लिखा, 'हैल्लो?'
A post shared by Julia Roberts (@juliaroberts) on Jun 26, 2018 at 12:57pm PDT
इस तस्वीर को करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
एक इंटरव्यू में जूलिया रॉबर्ट्स का ने कहा था कि वह अपने प्रशंसकों से व्यक्तिगत तौर पर मिलने से बचने की कोशिश करती हैं क्योंकि इस दौरान उन्हें शर्म महसूस होती है। उन्होंने 'हैलो मैगजीन' को बताया, 'मैं इस चीज से नफरत नहीं करती, लेकिन मैं इससे बचने की कोशिश करती हूं।'
यह उनका पहला सोशल मीडिया अकाउंट है। इंस्टाग्राम पर जुड़ने के 24 घंटों के भीतर ही उनके लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। हालांकि जूलिया ने अभी तक किसी को फॉलो करना शुरू नहीं किया है।
IANS के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: इस खास फोटो के साथ एंजेलिना जोली ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
Source : News Nation Bureau