logo-image

थम नहीं रहा 'जोकर' की कमाई का तूफान, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़

जोक्विन फीनिक्स द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने वॉर्नस और उनके पाटनर्स विलेज रोडशो और ब्रोन को 60 करोड़ डॉलर का मुनाफा कराया है. इस फिल्म में इन दोनों कंपनियों की 25 प्रतिशत भागरीदारी थी.

Updated on: 16 Nov 2019, 03:38 PM

नई दिल्ली:

टॉड फिलिप्स द्वारा निर्देशित फिल्म 'जोकर' कमाई के मामले में थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यह फिल्म विश्व भर के बॉक्स ऑफिस में अब 'बिलियन डॉलर क्लब' में शामिल होने वाली है. गुरुवार को इस फिल्म ने अब तक 99.91 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 100 करोड़ डॉलर के आसपास है. 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने बताया बॉलीवुड में सक्सेस होने का मंत्र, कहा- हमारे माता-पिता कहते आए हैं...

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जोक्विन फीनिक्स द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने वॉर्नस और उनके पाटनर्स विलेज रोडशो और ब्रोन को 60 करोड़ डॉलर का मुनाफा कराया है. इस फिल्म में इन दोनों कंपनियों की 25 प्रतिशत भागरीदारी थी.

यह वॉनर्र ब्रोस की सहायक कंपनी डीसी एंटरटेनमेंट की चौथी ऐसी फिल्म हैं जिसने 100 करोड़ डॉलर से अधिक का आंकड़ा पार किया है. इस श्रेणी में एक्वामैन (150 करोड़ डॉलर), 'द डार्क नाइट राइसेस' (108.4 करोड़ डॉलर) और 'द डार्क नाइट' (100.5 करोड़ डॉलर) हैं.