New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/20/jim-carrey-79.jpg)
Jim Carrey( Photo Credit : YouTube Image)
अभिनेता जिम कैरी और 'किडिंग' में उनकी को-स्टार जिंजर गोंजागा कुछ महीनों की डेटिंग के बाद कथित तौर पर अलग हो गए हैं. पीपल डॉट कॉम को एक सूत्र ने बताया, "महीनों पहले ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं."
Advertisment
कैरी और गोंजागा 'किडिंग' में एक-दूसरे के विपरीत थे. अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने जनवरी में पीपल डॉट कॉम से इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
57 वर्षीय कैरी और 35 वर्षीय गोंजागा ने जनवरी में शो टाइम गोल्डन ग्लोब नॉमिनीज सेलीब्रेशन के रेड कार्पेट पर साथ में डेब्यू किया.
कैरी की शादी इससे पहले अभिनेत्री मेलिसा वोमर और 'डंब एंड डंबर' में उनकी सह-कलाकार लॉरेन हॉली संग हुई थी. उनकी पूर्व प्रेमिका कैथरियोना व्हाइट की मौत साल 2015 में एक दवा के ओवरडोज से हो गई थी.
Source : IANS