जेनिफर लोपेज फिर से मैथ्यू मॅकोनहे संग काम करने को बेताब

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jennifer Lopez

साप्ताहिक सीरीज 'मॅकोनहे टेक्स' के एक एपिसोड में अभिनेता का खुलासा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने 2001 की फिल्म 'द वेडिंग प्लैनर' के अपने सहकलाकार मैथ्यू मॅकोनहे द्वारा इस फिल्म में उनके (लोपेज) साथ काम करने के अनुभव का जिक्र करने पर कहा कि वह फिर से अभिनेता संग काम करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा 'चलो जल्द ही इसे हम फिर से करे.' साप्ताहिक सीरीज 'मॅकोनहे टेक्स' के एक एपिसोड में अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें जेनिफर लोपेज के साथ काम करने में बहुत मजा आया था.

Advertisment

'डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके' के मुताबिक, लोपेज ने ट्विटर पर अभिनेता का श्वेत-श्याम क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'चलो जल्द ही इसे फिर से करते हैं.' उन्होंने इसके साथ ही विन्किंग इमोजी भी पोस्ट की. दोनों का वर्चुअल 'द वेडिंग प्लैनर' रीयूनियन उस समय हुआ जब गुरुवार को लोपेज ने ट्विटर पर फिल्म के एक सीन को शेयर किया और अपने पूर्व-सहकलाकार को टैग किया.

अभिनेत्री ने फिल्म की एक मशहूर लाइन को ट्वीट कर लिखा, 'आप काफी हो...' जैसे ही मॅकोनहे ने पोस्ट देखा, उन्होंने जवाब दिया, 'आप पर्याप्त से भी ज्यादा हैं.'

Source : News State

Work hollywood Jennifer Lopez Matthew McConaughey
Advertisment