जेनिफर लोपेज ने तोड़ा अपने फैंस का दिल, एलेक्स रोड्रिगेज से की सगाई

जेनिफर ने भी वही पोस्ट साझा की. जोड़े ने आधिकारिक रूप से चार फरवरी को दो साल साथ में होने का जश्न मनाया था.

जेनिफर ने भी वही पोस्ट साझा की. जोड़े ने आधिकारिक रूप से चार फरवरी को दो साल साथ में होने का जश्न मनाया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जेनिफर लोपेज ने तोड़ा अपने फैंस का दिल, एलेक्स रोड्रिगेज से की सगाई

अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और सेवानिवृत्त बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है. वेबसाइट 'फॉक्सन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, दोनों ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की.

Advertisment
View this post on Instagram

she said yes ♥️

A post shared by Alex Rodriguez (@arod) on

रोड्रिगेज ने जेनिफर के हाथ में सगाई की एक बड़ी अंगूठी वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "उसने हां कह दिया."

जेनिफर ने भी वही पोस्ट साझा की. जोड़े ने आधिकारिक रूप से चार फरवरी को दो साल साथ में होने का जश्न मनाया था. जेनिफर और रोड्रिगेज दोनों पहली बार 2005 में क्वींस के शिआ स्टेडियम में मिले थे.

Jennifer Lopez Alex Rodriguez engaged
Advertisment