जेनिफर लोपेज की बेटी ने गाया उनका गाना तो ऐसा रहा रिएक्शन

अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज से दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है.

अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज से दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जेनिफर लोपेज की बेटी ने गाया उनका गाना तो ऐसा रहा रिएक्शन

गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज अपनी बेटी को गाते हुए देखकर फूली नहीं समातीं. लोपेज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह उनका ही एक गाना गाती नजर आ रही हैं. जेनिफर की उनके पूर्व पति मार्क एंथनी से 11 वर्षीय बेटी एमी और उसका जुड़वां भाई मैक्स है.

Advertisment

'ईटी ऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी एमी का वीडियो साझा किया जिसमें उनकी बेटी उनके 2015 का गाना 'फील द लाइट' गाती नजर आ रही है.

View this post on Instagram

3.9.19✨♥️

A post shared by Jennifer Lopez (@jlo) on

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने हैशटैग्स के साथ लिखा, "अपने फोन को स्क्रोल करने के दौरान मुझे अपनी लाडली का यह वीडियो मिला. मैंने पलक झपकी और वे अपने फिफ्थ ग्रेड प्ले में परफॉर्म कर रहे हैं. टाइम फ्लाइज, कोकोनट्स, एम्सवॉयस मेक्स मी मेल्ट, अमोर."

daughter emme Jennider Lopez singing video
Advertisment