हॉलीवुड की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे रेसलर जॉन सीना

बेटमन ने फीचर फिल्म निर्देशन की शुरुआत वर्ष 2013 में कॉमेडी फिल्म 'बैड वर्डस' के साथ की थी.

बेटमन ने फीचर फिल्म निर्देशन की शुरुआत वर्ष 2013 में कॉमेडी फिल्म 'बैड वर्डस' के साथ की थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हॉलीवुड की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे रेसलर जॉन सीना

जॉन सीना

अभिनेता-पहलवान जॉन सीना को जेसन बेटमन की आगामी एक्शन कॉमेडी फिल्म में अभिनय के लिए चुना गया है. जेसन फिल्म का निर्देशन और निर्माण करेंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, इस फिल्म ने बेटमन और 'गेम नाइट' के लेखक मार्क पेरेस को फिर से एकजुट किया है, जो फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.

Advertisment

सीना ने वर्ष 2015 में एमी शूमर की 'ट्रेनव्रेक' के साथ फिल्मों में एक शीर्ष सहायक पहलवान के रूप में अपने करियर का विस्तार करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 'ब्लॉकर्स' और 'बंबलबी' जैसी फिल्मों में काम किया.

वह पैरामाउंट की पारिवारिक कॉमेडी 'प्लेइंग विद फायर' में भी काम कर चुके हैं, जिसका निर्माण अगले महीने शुरू होगा. बेटमन क्राइम शो 'ओजार्क' में भी काम कर चुके हैं और वह एसएजी अवॉर्ड्स के लिए तैयार हैं.

उन्होंने शो के कई एपिसोड का भी निर्देशन किया है. बेटमन ने फीचर फिल्म निर्देशन की शुरुआत वर्ष 2013 में कॉमेडी फिल्म 'बैड वर्डस' के साथ की थी. उसके बाद उन्होंने 2015 की 'द फैमिली फैंग' की.

Source : IANS

netflix John Cena Jason Bateman action comedy
      
Advertisment