New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/694940094001-5977735313001-5977734522001-vs-979x450-83.jpg)
अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टर का कहना है कि उन्हें नग्न होकर टीवी देखना पसंद है. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिस्टन ने 'द एलेन डीजेनेरेस शो' पर हाल ही में उपस्थिति के दौरान पूछे गए प्रश्नों के जवाब में यह कहा.
Advertisment
यह पूछे जाने पर कि पैसे कमाने के लिए अब तक उन्होंने सबसे अजीब चीज क्या की, इस पर एनिस्टन ने कहा, "मैंने नौंवी कक्षा में बाल कटाए और इससे मुझे एक हेयरकट पर 10 डॉलर मिले."
होस्ट ने एक और सवाल किया, "प्यार करने, स्नान करने या तैरने के अलावा आपको नग्न होकर और क्या करना पसंद है?"
View this post on Instagramjen makes me question my sexuality 😍🔥🙏🏻 #jenniferaniston
A post shared by jennifer aniston (@flawlessjenaniston) on
इस पर 49 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें नग्न होकर टीवी देखना पसंद है. उनके इस जवाब से होस्ट भी हैरान हो गईं.