/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/01/tania-1-59.jpg)
ब्रिटिश अभिनेत्री तानिया मैलेट Tania Mallet (फोटो- ट्विटर)
ब्रिटिश अभिनेत्री तानिया मैलेट (Tania Mallet) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह अपने मॉडलिंग करियर और 1964 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'गोल्डफिंगर' के लिए जानी जाती हैं. आधिकारिक जेम्स बॉण्ड ट्विटर अकाउंट ने रविवार को उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें यह सुनकर बहुत अफसोस हुआ कि तानिया मैलेट जो 'गोल्डफिंगर' में टिली मैस्टरसन की भूमिका निभा चुकी हैं, उनका निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है."
यह भी पढ़ें- फेमस रैपर निप्से हसल की गोली मारकर हत्या, शोक में डूबा पूरा हॉलीवुड
We are very sorry to hear that Tania Mallet who played Tilly Masterson in GOLDFINGER has passed away. Our thoughts are with her family and friends at this sad time. pic.twitter.com/gMkqqheGJ7
— James Bond (@007) March 31, 2019
यह भी पढ़ें- पेरिस जैक्सन के सेहत में सुधार, आत्महत्या की थी कोशिश!
'डेडलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, उनके निधन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई. मैलेट का जन्म 1941 में हुआ. वह ऑस्कर अवार्ड विजेता अभिनेत्री हेलेन मिरेन की कजन हैं. सफल मॉडलिंग करियर जारी रखते हुए वह कई टॉक शो और 'जेम्स बॉन्ड' की फिल्म में नजर आईं.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की हीरोइन एमी जैक्सन शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, देखें फोटो
उन्होंने सिर्फ 'गोल्ड फिंगर' फिल्म में काम किया. 1976 में वह टीवी शो 'द न्यू अवेंजर्स' में नजर आईं लेकिन इसके बाद अभिनय नहीं किया. उन्होंने हालांकि अपना मॉडलिंग करियर जारी रखा क्योंकि मॉडलिंग की दुनिया को वह अपने लिए ज्यादा सहज मानती थीं.
Source : IANS