जब शो की होस्ट ने विल स्मिथ से पूछा- शराब कितनी बार पीते हैं

रेड टेबल टॉक' के एक एपिसोड के प्रीव्यू (पूर्वावलोकन) में शो की को-होस्ट जडा ने अपने पति की शराब पीने की आदतों के बारे में सवाल उठाया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जब शो की होस्ट ने विल स्मिथ से पूछा- शराब कितनी बार पीते हैं

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की पत्नी व अभिनेत्री जडा पिंकेट स्मिथ ने जब उन्हें उनकी शराब पीने की आदत को लेकर सवालों से घेरा तो विल स्मिथ ने अपना बचाव करते हुए इसे अपना निजी मामला बताया. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेड टेबल टॉक' के एक एपिसोड के प्रीव्यू (पूर्वावलोकन) में शो की को-होस्ट जडा ने अपने पति की शराब पीने की आदतों के बारे में सवाल उठाया.

Advertisment

इस तरह के सवाल से विल थोड़े असहज हो गए क्योंकि इसे उनके तीन बच्चों के सामने उनसे पूछा गया. उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों में उनके बेटे ट्रे (26), जेडेन (21) और बेटी विलो (18) सहित उनकी सास और शो की को-होस्ट एड्रियन बैनफील्ड नॉरिस भी मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें: फिल्म नहीं अब म्यूजिक एल्बम में भी नजर आएंगे अक्षय कुमार, जानिए डिटेल

जाडा ने उनसे पूछा, "आप कितनी बार शराब पीते हैं?"

इस पर विल स्मिथ ने कहा, "यह मेरा निजी मामला है..मैं इस बात की इज्जत करता हूं कि यह तुम्हारा शो है, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि हम एक ही घर में रहते हैं."

जाडा ने जवाब दिया, "हां, मैं जानती हूं."

हालांकि बाद में विल ने इसके जवाब में कहा, "हफ्ते में एक या दो बार."

Source : IANS

Will Smith Jada Pinkett
      
Advertisment