जैकलीन फर्नांडिस चलीं हॉलीवुड! शेयर किया फिल्म का पोस्टर

सोशल मीडिया पर आज जैकलीन ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि वो हॉलीवुड फिल्म का नाम 'टेल इट लाइक ए वुमन' (Tell It Like A Woman) से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं

सोशल मीडिया पर आज जैकलीन ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि वो हॉलीवुड फिल्म का नाम 'टेल इट लाइक ए वुमन' (Tell It Like A Woman) से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Jacqueline1

जैकलीन फर्नांडिस चलीं हॉलीवुड( Photo Credit : फोटो- @jacquelinef143 Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी अब हॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर आज जैकलीन ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि वो हॉलीवुड फिल्म का नाम 'टेल इट लाइक ए वुमन' (Tell It Like A Woman) से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. जैकलीन ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. जैकलीन कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं और अब वो हॉलीवुड में नई पारी खेलने वाली हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने पूरी की 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग, 'वंडर वुमन' संग शेयर की Photo

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''टेल इट लाइक ए वुमन' की पूरी टीम के इस अद्भुत एफर्ट का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 8 महिला निर्देशकों द्वारा निर्देशित एक संकलन. मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लीना यादव, जिन्होंने मेरे किरदार का निर्देशन किया और मेरे निर्माताओं को भी बहुत-बहुत शुक्रिया जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे हैं. इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.'

फिल्म के पोस्टर में जैकलीन के साथ मार्गरीटा बुए, इवा लोंगोरिया, कारा डेवेलीन, एन वातानाबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डेन नजर आ रही हैं. बता दें कि जैकलीन के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं बीते हैं. जैकलीन, 200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिलेशनशिप को लेकर विवादों में थीं. 

Jacqueline Fernandez Jacqueline Fernandez Hollywood Debut Jacqueline Fernandez movies
Advertisment