
मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन को मानद ऑस्कर अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। फिल्म इंडस्ट्री में 56 साल गुज़ारने और 200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद जैकी चैन को आठवें ऐन्यूअल गवर्नर्स अवॉर्ड्स के दौरान सम्मानित किया गया।
'ई ऑनलाइन' रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी चैन ने पुरस्कार को एक सपना बताया और कहा, 'मेरे पिता हमेशा कहते थे कि तुमने लगभग सभी फिल्म पुरस्कार जीते हैं, लेकिन अभी तक ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला।' जैकी ने आगे कहा, 'उस वक्त मैं हंसता था और कहता था कि मैं बस कॉमेडी एक्शन फिल्में बनाता हूं।'
जैकी चैन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं साझा की और लिखा, 'काफी सम्मानित और खुश हूं। अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।'
So honored and happy and lost for words! https://t.co/5EygQcjM35
— Jackie Chan (@EyeOfJackieChan) November 13, 2016
क्या है मानद ऑस्कर अवॉर्ड्स
- इसकी शुरुआत साल 1948 में 21वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान की गई थी।
- यह सम्मान उन फिल्मों के लिए दिया जाता है, जिन्होंने असाधारण परफॉर्म किया हो, लेकिन उन्हें ऑस्कर पुरस्कारों में स्थान नहीं मिल पाया हो।
- यह पुरस्कार गवर्नर्स अवॉर्ड समारोह में दिया जाता है।