'फाइव अगेंस्ट ए बुलेट' में नज़र आएंगे जैकी चैन

दिग्गज अभिनेता जैकी चैन को निर्देशक जोए कार्नाहांस की आगामी फिल्म 'फाइव अगेंस्ट ए बुलेट' में शामिल किया गया है।

दिग्गज अभिनेता जैकी चैन को निर्देशक जोए कार्नाहांस की आगामी फिल्म 'फाइव अगेंस्ट ए बुलेट' में शामिल किया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'फाइव अगेंस्ट ए बुलेट' में नज़र आएंगे जैकी चैन

जैकी चैन (गेटी इमेजेज़)

दिग्गज अभिनेता जैकी चैन को निर्देशक जोए कार्नाहांस की आगामी फिल्म 'फाइव अगेंस्ट ए बुलेट' में शामिल किया गया है। वह इस फिल्म में रक्षक बने हैं।

Advertisment

इस फिल्म को लोरेंजो डी बोनावेंटुरा द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इसकी कहानी मेक्सिको के एक छोटे से कस्बे की है। इसमें पांच रक्षकों की कहानी है, जिन्हें मेक्सिको के नेता की सुरक्षा का कार्यभार सौंपा जाता है।

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको के नेता के पिता की चुनाव से पहले ही नशीली दवाओं के एक संगठन द्वारा हत्या कर दी जाती है।

साल 1960 से फिल्मों में काम करते आ रहे अभिनेता चैन ने अब तक 150 फिल्मों में काम किया है। चैन की इसके अलावा भी तीन फिल्में- 'रेलरोड टाइगर्स', 'ब्लीडिंग स्टील' और 'द फॉनर्स' रिलीज़ होनी है।

Source : IANS

Jackie Chan Five Against a Bullet
      
Advertisment