100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके इस दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा

साल 2018 में फोर्स्टर ने इंडी ड्रामा 'वाट दे हैड' की रिलीज पर ब्लीकेर स्ट्रीट ब्लॉग को बताया था

साल 2018 में फोर्स्टर ने इंडी ड्रामा 'वाट दे हैड' की रिलीज पर ब्लीकेर स्ट्रीट ब्लॉग को बताया था

author-image
Vivek Kumar
New Update
100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके इस दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा

रॉबर्ट फोर्स्टर( Photo Credit : IANS)

ऑस्कर नामांकित स्टार 'जैकी ब्राउन' रॉबर्ट फोर्स्टर का निधन हो गया है. वह 78 साल के थे. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्स्टर एक बेहतरीन अभिनेता थे जिन्हें क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म 'जैकी ब्राउन' के लिए ऑस्कर में नामांकित किया गया था, अपने करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. ब्रेन कैंसर के चलते शुक्रवार को लॉस एंजेलिस में उनका निधन हो गया.

Advertisment

हाल ही में फोर्स्टर ने 'एल कैमिनो : ए ब्रेकिंग बैड मूवी' में एड के रूप में अपने 'ब्रेकिंग बैड' के किरदार को फिर से दोहराया जो शुक्रवार को रिलीज हुई और इसके साथ ही साथ वह स्टीवन स्पिलबर्ग के 'अमेजिंग स्टोरीज' और 'वेयरवोल्फ' में भी नजर आ चुके हैं.

साल 2018 में फोर्स्टर ने इंडी ड्रामा 'वाट दे हैड' की रिलीज पर ब्लीकेर स्ट्रीट ब्लॉग को बताया था, "मैंने अपने करियर में कई शैली की फिल्में की है, जो मुझे हमेशा से पसंद आई है."

Source : IANS

Robert Forster Jackie Brown
Advertisment