ग्रैमी अवॉर्ड विनर और केनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर 7 मई को मुंबई आ रहे हैं। वह 10 मई को नवी मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे। इसके लिए जमकर तैयारियां की जा रही हैं। जस्टिन की खातिरदारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बीबर आखिर कैसे इंडस्ट्री में आए और मशहूर सिंगर बन गए।
1. जस्टिन ड्रीव बीबर का जन्म 1 मार्च 1994 में कनाडा में हुआ था। उनकी मां ने अपने बेटे की प्रतिभा को देखा और बीबर के गाने यूट्यूब पर अपलोड करने शुरू कर दिए। छोटी उम्र में ही जस्टिन के गाने लोगों को पसंद आने लगे और साल 2008 में स्कूटर ब्राउन नाम के शख्स ने उन्हें आगे बढ़ाया।
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर आज पहुंचेंगे मुंबई, सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी
ये भी पढ़ें: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सुरक्षा में तैनात होगा सलमान खान का 'शेरा'
Source : News Nation Bureau