V Unbeatable ने रचा इतिहास, America's Got Talent में हासिल की जीत

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी वी अनबीटेबल (V.Unbeatable) का जमकर उत्साहवर्धन किया था

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी वी अनबीटेबल (V.Unbeatable) का जमकर उत्साहवर्धन किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
V Unbeatable ने रचा इतिहास, America's Got Talent में हासिल की जीत

V.Unbeatable( Photo Credit : फोटो- Twitter)

मुंबई (Mumbai) के डांस ग्रुप वी अनबीटेबल (V.Unbeatable) ने 'अमेरिका गॉट टैलेंट : द चैम्पियंस' (America's Got Talent) के दूसरे संस्करण में जीत हासिल की. उन्हें सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर यह गौरव प्राप्त हुआ. 'अमेरिका गॉट टैलेंट' ने आधिकारिक पेज पर वी अनबीटेबल (V.Unbeatable) को उनकी जीत पर बधाई देते हुए लिखा, 'आपकी इस नई जीत के लिए बधाई. हैशटैगएजीटीचैम्पियनविनर्स.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bunty And Babli 2 Teaser: सैफ और रानी 'बंटी और बबली 2' से लोगों को ठगने के लिए हैं तैयार, इस दिन होगी रिलीज

इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें परिणाम सुनने के बाद समूह के सदस्य एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. शो में उपस्थित दर्शकों को भी खड़े होकर तालियां बजाते हुए उन्हें सम्मानित करते हुए देखा जा सकता है.

इस ग्रुप में कुल 29 डांसर्स हैं, जो साल 2019 में भी अमेरिका के इस शो में शामिल हुए थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने शो में चौथा स्थान हासिल किया था, लेकिन इस बार ट्रॉफी उनके हाथ लगी.

यह भी पढ़ें: EXPOSED: बॉलीवुड के इस खान ने खोली सितारों की पोल, Video देखकर हो जाएंगे दंग

वी अनबीटेबल को दर्शकों का भरपूर साथ मिला. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी वी अनबीटेबल (V.Unbeatable) का जमकर उत्साहवर्धन किया था.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा था, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल ने 'अमेरिका गॉट टैलेंट' के फिनाले में अपनी जगह बना ली है. यह बेमिसाल है. मैं इस डांस ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वैश्विक मंच पर आपने जो भी हासिल किया है वह अभूतपूर्व है. वैश्विक मंच पर आपने जिस शानदार अंदाज में परफॉर्म किया है, उससे आपने पूरे देश के दिल को जीत लिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें आप पर बहुत गर्व है. हम आपको आपकी ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा की भावना की वजह से प्यार करते हैं. फाइनल तक इसे जारी रखें. अपनी पूरी जान लगाकर दिल से प्रस्तुति दें और ट्रॉफी घर लेकर आए.' सोशल मीडिया पर अभी लोग मुंबई के इस डांस ग्रुप को जमकर बधाई दे रहे हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

V Unbeatable America Got Talent Show
      
Advertisment