Advertisment

मैंने 12 साल पहले इवांका ट्रंप को डेट किया है : क्वींसी जोन्स

प्रसिद्ध संगीत निर्माता क्वींसी जोन्स का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को डेट किया है

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मैंने 12 साल पहले इवांका ट्रंप को डेट किया है : क्वींसी जोन्स
Advertisment

प्रसिद्ध संगीत निर्माता क्वींसी जोन्स का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को डेट किया है। उन्होंने वाल्शर पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में यह दावा किया।

जोन्स, जो अभिनेत्री रशीदा जोन्स के पिता और 'ट्विन पिक्स' स्टार पेगी लिप्टन के पूर्व पति हैं, कहते हैं कि डिजाइनर टॉमी हिल्फीगर ने उन्हें यह मौका दिलाया। 

उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी निंदा की और कहा कि यही कारण है कि देश में नस्लवाद फिर से उभर आया है।

जोन्स ने कहा, 'मैं इवांका को डेट कर रहा था, आप जानते हैं।'

जोन्स 84 वर्ष के हैं और इवांका 36 की हैं।

इसे भी पढ़ें: हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप पर तंज कसा

Source : IANS

Ivanka Trump quincy jones
Advertisment
Advertisment
Advertisment