Advertisment

इस फेमस सेलेब्रिटी ने खोले कई राज, बोलीं- शादी के 8 साल बाद हुआ था अफेयर

इस दंपति के चार बच्चे, कॉर्टनी, किम, क्लोई और रॉब कार्दशियां हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kris jenner

क्रिस जेनर( Photo Credit : फोटो- @krisjenner Instagarm)

Advertisment

रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर (Kris Jenner) ने खुलासा किया है कि उनके दिवंगत पूर्व पति रॉबर्ट कार्दशियां (Robert Kardashian) से अलगाव ने उन्हें किस तरह परिवार के लिए समझदार बनने पर मजबूर कर दिया. क्रिस जेनर (Kris Jenner) (64) ने जुलाई 1978 में रॉबर्ट (Robert Kardashian) से शादी की थी. इस दंपति के चार बच्चे, कॉर्टनी, किम, क्लोई और रॉब कार्दशियां हैं. हालांकि साल 1991 में उनका तलाक हो गया.

एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, डायने वॉन फुरस्टनबर्ग के पोडकास्ट इंचार्ज विद डीवीएफ में बात करने के दौरान क्रिस ने बताया कि उनके पति से अलगाव उनके लिए काफी चुनौतीभरा रहा.

यह भी पढ़ें: इस हॉलीवुड अभिनेता को हुआ कोरोना, आइसोलेशन में रहते हुए फैन्स को दी ये सलाह

उन्होंने कहा, 'जब मेरी शादी हुई, तब मैं काफी युवा थी. मैं 18 साल की थी, तब मेरी मुलाकात रॉबर्ट से हुई. हमने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया, 22 साल की उम्र में शादी की. इसके बाद जब मैं अपने उम्र के 30वें पड़ाव में थी, तब मेरा अफेयर हुआ था और मुझे सबसे अधिक अफसोस इसी बात का था कि इस गलती ने मेरे परिवार को तोड़ दिया.'

सिंगल मां होने के नाते उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा यह बताते हुए क्रिस जेनर (Kris Jenner) ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूं. मेरे पास चार बच्चे थे, मैं अकेली थी. मुझे नहीं पता था कि मैं जीने के लिए कहां जाऊं. मुझे नहीं पता था कि मैं कैसी जिंदगी जीने जा रही हूं. मेरा बेटा शायद एक साल का था और वह वक्त काफी डरावना था. मैं वास्तव में डर गई थी.'

Source : IANS

Hollywood News in Hindi robert kardashian Kris Jenner Kim Kardashian
Advertisment
Advertisment
Advertisment