Corona Virus से लड़ने के लिए इस फेमस सिंगर ने दान दिए 175,000 डॉलर

यह दान राशि टोरंटो में स्थित द हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रेन में कोरोनो वायरस (Corona Virus) की तैयारी के मद्देनजर उपकरण और आपूर्ति की खरीद में सहायता करेगा

यह दान राशि टोरंटो में स्थित द हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रेन में कोरोनो वायरस (Corona Virus) की तैयारी के मद्देनजर उपकरण और आपूर्ति की खरीद में सहायता करेगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shawn mendes

शॉन मेंडेस( Photo Credit : फोटो- @shawnmendes Instagarm)

फेमस सिंगर शॉन मेंडेस (Shawn Mendes) ने कोरोनो वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ लड़ाई में बाल चिकित्सा देखभाल की मदद करने के लिए 175,000 डॉलर का दान दिया है. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शॉन मेंडेस (Shawn Mendes) फाउंडेशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सिककिड्स फाउंडेशन को दान दिया था. यह दान राशि टोरंटो में स्थित द हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रेन में कोरोनो वायरस (Corona Virus) की तैयारी के मद्देनजर उपकरण और आपूर्ति की खरीद में सहायता करेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lockdown में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर तो पड़े पुलिस के डंडे!

View this post on Instagram

shawnmendesfoundation.org

A post shared by Shawn Mendes (@shawnmendes) on

मेंडेस ने कहा, 'शॉन मेंडेस फाउंडेशन के माध्यम से हम कोविड-19 के संकट के दौरान मदद करने के सबसे अच्छे तरीके को खोजने का काम कर रहे हैं.'

View this post on Instagram

A post shared by Shawn Mendes (@shawnmendes) on

यह भी पढ़ें: VIDEO: लॉकडाउन के बीच घर की रसोई में एक्सपेरिमेंट कर रही हैं आरती सिंह

उन्होंने आगे कहा, 'सिककिड्स को यह दान देकर हम इस अस्पताल के रोगियों और टोरंटो के आसपास के समुदाय के लिए तत्काल स्क्रीनिंग और कोविड-19 की रोकथाम में सहायता उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं. अगले महीने हम द शॉन मेंड्स फाउंडेशन को सिककिड्स द्वारा अतिरिक्त प्रयासों के लिए दान देने का निर्देश देंगे, साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का भी समर्थन करेंगे.'

Source : IANS

corona-virus Shawn Mendes
      
Advertisment