रैपर कार्डी बी की 'अश्लील' सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई आलोचना

उन्होंने शरीर के निचले हिस्सों को नग्न दर्शाने वाले क्लिप डाले, जिसकी व्यापक आलोचना हो रही है.

उन्होंने शरीर के निचले हिस्सों को नग्न दर्शाने वाले क्लिप डाले, जिसकी व्यापक आलोचना हो रही है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
रैपर कार्डी बी की 'अश्लील' सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई आलोचना

रैपर कार्डी बी (इंस्टाग्राम)

रैपर कार्डी बी (Cardi B) द्वारा पोस्ट किए गए एक उत्तेजक वीडियो क्लिप ने आक्रोश भड़का दिया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नए सिंगल एलबम 'Please me' को प्रमोट करने के लिए डाला था. पिछले कुछ हफ्तों में कार्डी ने अपनी हरकतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है और उन्होंने शरीर के निचले हिस्सों को नग्न दर्शाने वाले क्लिप डाले, जिसकी व्यापक आलोचना हो रही है. 'Please me' के लिए 26 वर्षीय रैपर ने ब्रूनो मार्स के साथ साझेदारी की है, और इसके गाने के बोल भी उतने ही सुस्पष्ट हैं, जितना इसका शीर्षक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'नायक' का सीक्वल बनाना अच्छा विचार होगा : अनिल कपूर

इस वीडियो में 'I like it' की गायिका एक सोफे पर बैठ कर अपनी जींस घुटनों तक उतारे हुए नजर आती हैं. इस वीडियो को अब तक 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. उनके एक प्रशंसक ने लिखा, 'कार्डी अब बड़ी हो जाओ तुम अब मां हो और निश्चित रूप से रोल मॉडल नहीं हो.'

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack : अभिनेता अजय देवगन ने दिया पाकिस्तान को झटका, किया यह ऐलान

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कार्डी, आई लव यू गर्ल, लेकिन एक बड़ी शख्सियत और सिर्फ अश्लीलता फैलाने वाले में बहुत बड़ा अंतर होता है'.

Source : IANS

los angeles American rapper Criticism Social Media Post Hollywood News cardi b
Advertisment