भारत में 'Man In Black International' ने की इतने करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म अबतक कुल मिलाकर 10.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है

फिल्म अबतक कुल मिलाकर 10.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
भारत में 'Man In Black International' ने की इतने करोड़ रुपये की कमाई

Man In Black International

क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) और टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson) की फिल्म 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' (MIB) ने भारत में अपने शुरुआती हफ्ते में 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है. फिल्म के प्रचारकों के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनिवार को 4.20 करोड़ और रविवार को 3.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ रिश्ते में रहना चाहेंगे अपारशक्ति खुराना

फिल्म अबतक कुल मिलाकर 10.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. रविवार को इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के बावजूद, फिल्म अपने शुरुआती सप्ताहांत में अच्छी कमाई करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें- लोगों को पसंद नहीं आया जान्हवी कपूर का बेली डांस, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल' पिछले त्रिकोणीय श्रृंखला के उसी यूनिवर्स की कहानी को आगे बढ़ाती है. एम्मा थॉम्पसन एजेंट 'ओ' के रूप में अपने किरदार में वापसी करती हैं. वहीं हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन फिल्म में नए एजेंटों की भूमिका निभाते और एलियंस से निपटते नजर आते हैं. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने भारत में इस फिल्म को 14 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया था.

MIB collection in india Men in Black International movie Tessa Thompson MIB movie Chris Hemsworth
Advertisment