/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/elsa-72.jpg)
एल्सा होस्क (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फैशन इवेंट अक्सर लोगों का ध्यान खिंचते हैं. ये फैशन शो अपने अजीबोगरीब परिधान और मॉडल्स के ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी काफी पॉपुलर होते रहते हैं. हाल ही में हुए एक फैशन शो में एक मॉडल ने अपने ड्रेस की वजह से काफी चर्चा में रही. एल्सा होस्क नाम की मॉडल ने रैंप पर उतरते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया. एल्सा ने जो बिकिनी पहनी थी उसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए.
एल्सा ने बेहद कीमती बिकिनी पहनी हुई थी और साथ में बैक पर फैदर लगाए हुए थे. खास बात ये है कि एल्सा ने जो बिकनी पहनी थी उसमें 2100 से ज्यादा के हीरे और स्टोन लगे हुए थे. इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की थी.
बता दें कि एल्सा की गिनती टॉप मॉडलों में होती है और जब एल्सा ये बिकिनी पहनकर रैंप पर उतरी तो सबकी निगाहें उन पर ही टिकी रह गई. 30 साल की एल्सा अक्सर रैंप पर अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं. एल्सा अक्सर रैंप पर अपने कपड़ों और स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं.