/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/01/coronavirus-47.jpg)
कोरोना वायरस ने ली एंड्रयू जैक की जान( Photo Credit : सांकेतिक फोटो- ANI)
हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वार्स' (Star Wars) में मेजर इमेट का किरदार निभाने के लिए विख्यात अभिनेता एंड्रयू जैक (Andrew Jack) का निधन कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की वजह से 76 साल की उम्र में हो गया. एंड्रयू जैक (Andrew Jack) के एजेंट जिल मैकलॉ ने बताया कि उनका निधन इंग्लैंड के चेर्टसी के एक अस्पताल में मंगलवार को हुआ. उनकी पत्नी गैब्रियल रोगर ने बताया कि दो दिन पहले ही एंड्रियूएंड्रयू जैक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.
यह भी पढ़ें: काजोल-न्यासा की कोरोना पॉजिटिव खबर पर अजय देवगन ने किया Tweet, बोले- ये सभी खबरें बिल्कुल...
उन्हें दर्द नहीं था और शांतिपूर्ण तरीके से उनका निधन हो गया. डायलेक्ट कोच के रूप में उन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वह ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशल’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (ट्रायलॉजी) में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘ बैटमेन बिगिन्स’ में अभिनेता क्रिश्चियन बेल की आवाज पर भी काम किया था.
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us