कार दुर्घटना में इस फेमस सिंगर की हुई मौत

यह हादसा बुधवार को उस वक्त हुआ जब काइली ताओस के अपने रास्ते में थीं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
कार दुर्घटना में इस फेमस सिंगर की हुई मौत

काइली राय हैरिस (फोटो- @kylierh Instagram)

उत्तरी न्यू मैक्सिको में तीन वाहनों के आपस में टकराने से गायिका काइली राय हैरिस (Kylie Rae Harris) की महज 30 साल की उम्र में मौत हो गई. टाइम डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, काइली के पब्लिसिस्ट ने गुरुवार को उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके परिवार के सदस्य और दोस्त इस घटना से बेहद दुखी हैं.

Advertisment

पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, 'सभी जो काइली को जानते थे उन्हें पता है कि काइली अपने परिवार से कितना प्यार करती थीं और उससे भी परे, उन्हें संगीत से कितना लगाव था. उनके बेमिसाल उत्साह के प्रति श्रद्धांजलि आप आज जितना हो सके उतना प्यार फैलाकर और उन गीतों को सुनकर दे सकते हैं जो आपको प्रेरित करती हैं.'

यह भी पढ़ें- अनिल कपूर ने Twitter पर की पत्नी सुनीता की तारीफ

यह भी पढ़ें- रैंप वॉक करते हुए अचानक दीपिका पादुकोण ने किया धमाकेदार डांस, अब VIRAL हुआ VIDEO

यह हादसा बुधवार को उस वक्त हुआ जब काइली ताओस के अपने रास्ते में थीं. उन्हें गुरुवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करना था.

Source : आईएएनएस

Kylie Rae Harris Hollywood News in Hindi Hollywood Singer Car Accident
      
Advertisment