Advertisment

टॉम फेल्टन से गिटार सीख रही हैं एमा वॉटसन, देखें Viral Photo

एमा अभी ग्रेटा गर्विग द्वारा निर्देशित फिल्म 'लिटिल वुमेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
टॉम फेल्टन से गिटार सीख रही हैं एमा वॉटसन, देखें Viral Photo

एमा वॉटसन (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेता टॉम फेल्टन (Tom Felton) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह 'हैरी पॉटर' में उनकी सह-कलाकार एमा वॉटसन (Emma Watson) को गिटार की तालीम देते नजर आ रहे हैं. मशहूर 'हैरी पॉटर' फ्रेंचाइजी में फेल्टन ने ड्रेको मैल्फॉय की भूमिका अदा की थी. फेल्टन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में वह एमा (Emma Watson) को गिटार के तार पर उंगलियों को सटीक तरह से रखना सिखा रहे हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'Quick learner'.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश बॉक्सर ने रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण को बताया पावर कपल, शेयर की तस्वीर

View this post on Instagram

Quick learner x

A post shared by Tom Felton (@t22felton) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो एमा अभी ग्रेटा गर्विग द्वारा निर्देशित फिल्म 'लिटिल वुमेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह 1868 में लुइसा में अल्कॉट उपन्यास का आठवां फीचर फिल्म रूपांतरण है.

Source : आईएएनएस

Guitar Hollywood News in Hindi Tom Felton emma watson
Advertisment
Advertisment
Advertisment