ऐनी हेथवे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की प्रेग्नेंसी की तस्वीर

अभिनेता एडम शलमैन (Adam Shulman) की पत्नी व 36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी-बंप वाली तस्वीर के साथ यह खबर साझा की है.

अभिनेता एडम शलमैन (Adam Shulman) की पत्नी व 36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी-बंप वाली तस्वीर के साथ यह खबर साझा की है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ऐनी हेथवे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की प्रेग्नेंसी की तस्वीर

ऐनी हेथवे (फोटो- इंस्टाग्राम)

हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हेथवे (Anne Hathaway) ने यह खबर साझा की है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने बांझपन से जूझ रही महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश भी जारी किया है. अभिनेता एडम शलमैन (Adam Shulman) की पत्नी व 36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी-बंप वाली तस्वीर के साथ यह खबर साझा की है.

Advertisment

अपने दूसरी बार गर्भवती होने की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री ने अपनी बेबी-बंप वाली सेल्फी के कैप्शन में लिखा, 'यह किसी फिल्म के लिए नहीं है.. हैशटैग 2.'

यह भी पढ़ें- दूसरे वीक भी 'सुपर 30' की कमाई करोड़ों में, जानिए पूरा कलेक्शन

अभिनेत्री ऐनी हेथवे (Anne Hathaway) ने आगे लिखा, 'मजाक से परे, उन सभी के लिए जो बांझपन और गर्भधारण की कोशिश के नर्क से गुजर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मेरी दोनों गर्भावस्थाओं में ही गर्भधारण करना मेरे लिए आसान नहीं था. आपके लिए ढेर सारा प्यार'

दंपति 2016 में एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं.

Source : IANS

Adam Shulman Anne Hathaway Adam Shulman photots Anne Hathaway pregnant
Advertisment