हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजलिना जोली ने अभिनेता पति ब्रैड पिट से अलग होने का फैसला किया है। इसके लिए एंजलिना ने तलाक की अर्जी दायर कर दी है। 'ब्रैंजलिना' के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने 10 साल साथ रहने के बाद 2014 में शादी की थी। आपको बता दें कि ब्रैड और एंजेलिना के 6 बच्चे हैं। खबरों की मानें तो इस तलाक का कारण पूरी तरह से बच्चों की परवरिश है। ऐंजिलिना का कहना है कि जिस तरह से उनके पति बच्चों का पालन-पोषण करते थे उससे वह बहुत चिंतित थी।
ऐंजिलिना के अनुसार 6 बच्चे उनके साथ रहेंगे और ब्रैड को बच्चों से सिर्फ समय-समय पर मिलने का अधिकार होगा। ये सभी बच्चे इन्होंने गोद लिए हैं।
Source : News Nation Bureau