logo-image

इस फेमस एक्ट्रेस के लिए घर से काम करना हुआ मुश्किल, ये है वजह

अमेरिका फेरेरा (America Ferrera) ने कहा कि उनकी बेटी ने पूरा जीवन लॉकडाउन में बिताया है, इसलिए वह नए लोगों को देखते ही बहुत जोर से रोना शुरू कर देती है. उसे नए लोगों से मिलने की आदत नहीं है

Updated on: 24 Dec 2020, 12:55 PM

नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्ट्रेस अमेरिका फेरेरा (America Ferrera) का कहना है कि एक मां के रूप में घर से काम करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान उन्हें पता चला कि 2 बच्चों को बड़ा करना कितना मुश्किल काम है. फेरेरा की 7 महीने की बेटी लूसिया और 2 साल का बेटा सेबेस्टियन है. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका फेरेरा (America Ferrera) ने कहा कि उनकी बेटी ने पूरा जीवन लॉकडाउन में बिताया है, इसलिए वह नए लोगों को देखते ही बहुत जोर से रोना शुरू कर देती है. उसे नए लोगों से मिलने की आदत नहीं है.

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से ब्रिटिश सिंगर रीटा ओरा नहीं जा पा रही घर

उन्होंने कहा, 'जब भी वह किसी नए चेहरे को देखती है, आंसू बहाना शुरू कर देती है. वह नहीं जानती कि इन नए चेहरों के साथ क्या करना है, इसलिए उम्मीद है कि उसकी आदत बदलेगी और वह बेहतर हो जाएगी.'

महामारी के दौरान दोनों बच्चों को पालने को लेकर उन्होंने कहा, 'मां के तौर पर घर से काम करना विशेष रूप से मुश्किल है, क्योंकि उन्हें जरा भी अहसास हो जाएगा कि मैं वहां हूं, वो बस, 'मम्मी मम्मी मम्मी', बोलना शुरू कर देते हैं." चाहे फिर उनके पापा या कोई और उनकी मदद के लिए कोई भी हो. यदि मैं वहां हूं तो उन्हें मां ही चाहिए होती है. ऐसे में मेरे लिए काम करना बहुत मुश्किल होता है. मैं बेडरूम में खुद को बंद करके ही किसी से बात कर सकती हूं क्योंकि यही वो जगह है जहां से मेरी बेटी मेरी आवाज नहीं सुन सकती.'

यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर दिखेगी 'अयोध्या की कथा' जल्द शुरू होगी शूटिंग

हालांकि इस साल मातृत्व और अपने काम के बीच ये साल फेरेरा के लिए खासा कठिन रहा, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे अपने परिवार के साथ अद्भुत समय बिता पाईं. उन्होंने कहा, 'मैं कभी सोच भी नहीं सकती था कि हम ऐसी स्थिति में अपना परिवार बढ़ा रहे हैं, लेकिन यह अद्भुत रहा है क्योंकि इसने हमें केवल 4 लोगों के परिवार के साथ पूरा समय बिताने के लिए मजबूर किया. चुनौती भरा साल होने के बाद भी हमें इस साल ने कई प्यारी यादें दीं और अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया.'