हॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता थॉमस जेफरसन बायर्ड की अटलांटा में हत्या

घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को थॉमस जेफरसन बायर्ड (Thomas Jefferson Byrd) अचेत अवस्था में मिले. अटलांटा पुलिस के अधिकारी घटना की परिस्थितियों और मामले की जांच कर रहे हैं

घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को थॉमस जेफरसन बायर्ड (Thomas Jefferson Byrd) अचेत अवस्था में मिले. अटलांटा पुलिस के अधिकारी घटना की परिस्थितियों और मामले की जांच कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
thomas

थॉमस जेफरसन बायर्ड( Photo Credit : फोटो- tmz.com)

स्पाइक ली की कई फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड के अभिनेता थॉमस जेफरसन बायर्ड (Thomas Jefferson Byrd) की अटलांटा में शनिवार को हत्या कर दी गई. वैरायटी पत्रिका ने अटलांटा पुलिस विभाग के हवाले से यह जानकारी दी. थॉमस जेफरसन बायर्ड (Thomas Jefferson Byrd) 70 वर्ष के थे. पत्रिका के अनुसार शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी को रात पौने दो बजे पुलिस को एक घायल व्यक्ति की सूचना मिली.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BellBottom Teaser: रेट्रो लुक में नजर आए अक्षय कुमार, देखें 'बेलबॉटम' का दमदार Video

घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को थॉमस जेफरसन बायर्ड (Thomas Jefferson Byrd) अचेत अवस्था में मिले. अटलांटा पुलिस के अधिकारी घटना की परिस्थितियों और मामले की जांच कर रहे हैं. निर्देशक ली ने इंस्टाग्राम पर रविवार को बायर्ड को श्रद्धांजलि दी. ली ने लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे प्यारे भाई थॉमस जेफरसन बायर्ड की बीती रात अटलांटा में हत्या कर दी गई है.' उन्होंने लिखा, 'उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं.'

Source : Bhasha

Thomas jefferson byrd
      
Advertisment