अब 'सुपरमैन' हेनरी केविल बनेंगे Sherlock Holmes

केविल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'शेरलॉक होम्स का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं

केविल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'शेरलॉक होम्स का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अब 'सुपरमैन' हेनरी केविल बनेंगे Sherlock Holmes

(फोटो- Instagram)

ब्रिटिश अभिनेता हेनरी केविल (Henry Cavill) 'एनोला होम्स' (Enola Holmes) में अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) के अपोजिट शेरलॉक होम्स (Sherlock Holmes) का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं. केविल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'शेरलॉक होम्स का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मिली बॉबी ब्राउन के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- रोहमन शॉल से नहीं हुआ है सुष्मिता सेन का ब्रेकअप, ये रहा सबूत

उन्होंने कहा, 'मिली, बहन मैं तुमसे लंदन में मिलता हूं.' इस पर मिली ने जवाब दिया, 'हां, शेरलॉक..बड़े भाई मैं तुम्हारे साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती.'

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 'एनोला होम्स' नैन्सी स्प्रिंगर की बुक सीरीज 'द एनोला होम्स मिस्टरीज' पर आधारित है.

Source : IANS

Millie Bobby brown Henry Cavill SuperMan Sherlock Holmes Enola Holmes
      
Advertisment