इस हॉलीवुड एक्टर ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- केटी पेरी के बच्चों का पिता बनना चाहता हूं

टीवी शो 'कार्निवल रो' के अभिनेता ने ओके मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अपना परिवार बढ़ाने की इच्छा जाहिर की.

टीवी शो 'कार्निवल रो' के अभिनेता ने ओके मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अपना परिवार बढ़ाने की इच्छा जाहिर की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस हॉलीवुड एक्टर ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- केटी पेरी के बच्चों का पिता बनना चाहता हूं

ओरलैंडो ब्लूम (Instagram)

हॉलीवुड अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम का कहना है कि वह गायिका केटी पेरी से शादी करने के लिए और उनके बच्चों के पिता बनने के लिए बेसब्र हैं. 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, टीवी शो 'कार्निवल रो' के अभिनेता ने ओके मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अपना परिवार बढ़ाने की इच्छा जाहिर की. पूर्व पत्नी मिरांडा केर से उनका एक आठ वर्षीय बेटा है.

Advertisment

पेरी से सगाई कर चुके ब्लूम ने कहा, "मैं फिर से शादी करने और जीवन के किसी पड़ाव पर और ज्यादा बच्चों का पिता बनने का और इंतजार नहीं कर सकता. यह मेरे लिए सचमुच महत्वपूर्ण है. इस इंडस्ट्री में रहने के कारण आप पर लोगों की नजरें होती हैं और आपको अक्सर दुनिया भर में दूर जगहों की यात्रा करनी पड़ती है."

यह भी पढ़ें: 'हीरो' अभय देओल अब निभाएंगे विलेन का रोल, जानिए कब होगी रिलीज

42 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "आपको काफी वक्त परिवार से दूर बिताना पड़ सकता है और यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मेरा मानना है कि हर रिश्ते को अपना बनाना जरूरी है."

Source : IANS

Katy perry Hollywood Actor Orlando Bloom Katy Perry Show in India
      
Advertisment