New Update
मैथ्यू मैककॉगनी
अभिनेता मैथ्यू मैककॉगनी महिलाओं को लुभाने के लिए नकली आस्ट्रेलियाई उच्चारण (एक्सेंट) का सहारा लेते थे। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, मैथ्यू लगभग एक साल तक न्यू साउथ वेल्स में रहे, उस समय उनकी उम्र 19 साल की थी।
Advertisment
उनका कहना है कि वह अमेरिका लौटने के बाद कुछ समय तक यह दिखाते रहे कि उन्होंने आस्ट्रेलियाई उच्चारण को अपना लिया है।
ये भी पढ़ें, 'हरामखोर' को यू/ए सर्टिफिकेट मिलने से खुश हूं: गुनीत
मैककॉगनी ने गुरुवार शाम को 'लेट नाइट विद सेथ मेयर्स' के शो में कहा, 'महिलाओं को आस्ट्रेलियाई उच्चारण पसंद था और मैं करता था। मेरे भाई मुझसे कहते थे कि तुमने एक साल तक यह नाटक किया।'
Source : IANS